UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

Republic Day 2025 Celebration गणतंत्र दिवस

CLICK HERE TO WATCH VIDEO

 गणतंत्र दिवस 

दिनांक 26 जनवरी 2025

नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री बिंझानी सिटी महाविद्यालय मैं गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में माननीय कर्नल व्ही. सी. शर्मा (कमांडिंग ऑफीसर, २०, महाराष्ट्र बटालियन, एन.सी.सी., नागपूर ) उपस्थित थे।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नृत्य स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, क्रिक्रेट, बॉक्स क्रिकेट एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए खेल स्पर्धा आदि विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था जिसमें नागपूर शिक्षण मंडळ द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय, श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय (स्वायत्त),श्रीमती बिंझाणी महिला महाविद्यालय,श्री मथुरादास मोहता विज्ञान महाविद्यालय,रमेश चांडक इंग्लिश स्कूल एवं एन.एस.एम. के.जी. स्कूल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नागपुर शिक्षण मंडल के पदाधिकारियों द्वारा  श्री दादासाहेब नगर विद्यालय के गत वर्ष के मेधावी छात्र - छात्राओ एवं स्पोट्स में प्रतिभा दिखाने वाले विद्याथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नृत्य स्पर्धा में श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय महल, नागपुर  ने अपना परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । चित्रकला स्पर्धा में विद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन दिखाया। जिसमें से विजेताओं को रोक राशि एवं शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया । दिव्यांग बालक गौतम मेश्राम (कक्षा 8वी ड ) ने अपने उत्तम खेल प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया ।

 नागपुर शिक्षण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहित शाह , उपाध्यक्ष श्री विकास बिंझानी, सचिव एड. श्री राजीव देव, मुख्याध्यापिका श्रीमती माधुरी यावलकर, पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई एवं हाई स्कूल प्रभारी श्रीमती कीर्ति बल्कि  ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों की  भूरी - भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।  विद्यार्थियों की सफलता के पीछे सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किए।

Post a Comment

0 Comments