डी.डी नगर की श्रावणी पुरी महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा परीक्षा में नागपुर में प्रथम
महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा पुणे द्वारा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था.
जिसमें दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय के कक्षा पांचवी से कक्षा आठवीं तक के 25 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की. इसमें छठवीं अ कक्षा की कु. श्रावणी प्रशांत पुरी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नागपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस परीक्षा में कुल 11 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता प्राप्त की है. वही आठ छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है. डी. डी नगर विद्यालय निरंतर महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा परीक्षा में 3 वर्षों से सहभाग लेकर नागपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. इस परीक्षा के आयोजन में श्रीमती नीलम वीरानी, सौ स्वरनजीत कौर अरोरा, सौ सोनिया सिंह, श्री राजेश ज्ञानचंदानी का सहयोग प्राप्त हुआ.
श्री दादासाहेब घनवटे नगर विद्यालय की मैनेजमेंट-,नागपुर शिक्षण मंडल अध्यक्ष श्री मोहित शाह सर , उपाध्यक्ष श्री विकास बिंझानी, सचिव एड. श्री राजीव देव, मुख्याध्यापिका सौ. माधुरी यावलकर,पर्यवेक्षिका सौ. सुषमा पंचभई और सभी अध्यापकों ने इस सफलता का अभिनंदन करते यह आशा की है कि आगे भी इसी तरह छात्र निरंतर सफलता की बुलंदियों को छूते रहें.
0 Comments