CLICK HERE TO WATCH |
सावित्रीबाई फुले जयंती
दिनांक 3-1-25
नागपुर शिक्षण मण्डल द्वारा संचालित संस्था श्री दादा साहिब धनवटे नगर विद्यालय , महल , नागपुर में सावित्रीबाई फुले जयंती बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाई गई ।सर्वप्रथम विद्यालय की पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई ने सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया ।
कक्षा आठवीं के छात्र अथर्व तामणे ने सावित्रीबाई का जीवन परिचय अपने भाषण में दिया । कु. इशिका निनावे ने मराठी में कविता का पाठ किया । कु. वंशिका विंचुकर ने सावित्रीबाई फुले के जीवन से संबंधित कहानी सुनाई तथा कक्षा पाँचवीं की छात्रा की. श्रेया ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सावित्रीबाई फुले जयंती की सबको बधाई दी उन्होंने स्त्री शिक्षा में सावित्रीबाई के योगदान एवं कार्यों का वर्णन किया । उन्होंने बताया सावित्रीबाई के अनुसार शिक्षा सशक्तिकरण की कुंजी है और हर लड़की को सीखने का अवसर मिलना चाहिए। लड़कियों की शिक्षा में अपने काम के लिए सावित्रीबाई को बहुत विरोध और दुश्मनी का सामना करना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी ।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन देवांश मालवी ने किया ।
0 Comments