UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

School Gathering #2024 शालेय स्नेहसंमेलन २०२४ ...Part one

 

Click Here To Watch Video




दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में स्नेहसम्मेलन


दिनांक 23-12-24

नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित संस्था श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय महल , नागपुर के प्रांगण में स्नेह सम्मेलन बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्र. कुलाधिपती डॉ वेदप्रकाश मिश्रा , नागपुर शिक्षण मण्डल के उपाध्यक्ष मा. श्री विकास जी बिंझानी, कार्यवाह एड. राजीव जी देव , मुख्याध्यापिका श्रीमती माधुरी यावलकर, स्नेह सम्मेलन अध्यक्ष श्रीमती कांचन चौधरी , उपाध्यक्ष श्री गजानन भोरल, कार्यवाह कु. प्रांजली खोकरे , पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई, हाई स्कूल शाखा प्रभारी श्रीमती कीर्ति बल्की एवं अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में स्नेहसम्मेलन का उदघाटन एवं दीप प्रज्वलन किया गया । 

सौ. अनुपमा भोजराज व विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत तथा छात्रा द्वारा नृत्य सहित गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । अतिथि देवो भव की परंपरा निभाते हुए विद्यालय की तरफ़  से मुख्य अतिथि , ना. शि.म. के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य मान्यवरों का स्वागत  सत्कार किया गया । विद्यालय के सन् 1972 बैच के विद्यार्थियों का विशेष रूप से सत्कार किया गया जिन्होंने अपने दिवंगत साथियों की याद में विद्यालय को ग्रीन बोर्ड्स एवं भेंट राशि प्रदान की । 

अपने प्रास्ताविक में मुख्याध्यापिका श्रीमती  यावलकर ने विद्यालय की उपलब्धियों, उन्नति एवं विकास पर प्रकाश डाला । उन्होंने उनसभी को धन्यवाद दिया जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय की तरक़्क़ी में योगदान दे रहे हैं । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि स्नेहसम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आत्म विश्वास को बढ़ावा देना , सुप्तगुणों को बाहर निकालना एवं उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है । 

मुख्य अतिथि श्री वेद प्रकाश मिश्रा का परिचय श्रीमती हरप्रीत कौर संधू ने किया । वार्षिक अहवाल वाचन स्नेह सम्मेलन कार्यवाह कुमारी प्राजंलि खोकरे ने किया । अपने अतिथि भाषण में श्री वेदप्रकाश मिश्रा जी ने स्नेह सम्मेलन की सबको बधाई दी ।उन्होंने कहा कि क्लासरूम से ही देश का भविष्य और भवितव्य का निर्माण होता है । देश के निर्माण निर्मित का केंद्र विद्यालय ही हैं। भारत 21वीं सदी का विश्व गुरु है । विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी एक ईंट है और यह एक-एक ईंट जुड़कर मजबूत देश का निर्माण करती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा किस लिए ? यह अगर हमें जानना है तो हमें स्वामी विवेकानंद जी के मैन मेकिंग , कैरेक्टर मेकिंग और ग्लोब मेकिंग के सिद्धांतों पर चलना पड़ेगा । उन्होंने श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय को तीर्थ स्थल कहा । उनके अनुसार हमें बच्चों को ज्ञान , विज्ञान , दर्शन , तर्क , संगोपन , विधि , विधा, विधान , अनुशीलन का निर्माण करने वाली शिक्षा को पढ़ाना है । उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं , हमें उन्हें आकार देना है । नियति ने यह शिक्षकों पर जिम्मेदारी डाली है । हमें बच्चों के लिए सिर्फ अध्यापक नहीं बनना है बल्कि उनके गुरु बनना है । 

इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं नागपुर शिक्षण मंडल के मान्यवारों द्वारा 10वीं एवं 12वीं के मेरिट विद्यार्थियों , विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए । 

स्नेह सम्मेलन उद्घाटन कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्नेह सम्मेलन अध्यक्ष श्रीमती कांचन चौधरी द्वारा किया गया , पारितोषिक सूची वाचन श्रीमती लालमोरे , मंच संचालन श्रीमती रवींद्र कौर सेठी ने किया । अंत में मराठी अभिमान गीत के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का समारोप हुआ । 

इसके पश्चात सभी मान्यवारों ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ नटराज पूजन से किया गया इसके पश्चात सभी मान्यवारों , अतिथियों का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के परीक्षकों का स्वागत किया गया ।तत्पश्चात   “विविधता में एकता“ इस थीम पर आधारित विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र , गोवा , गुजरात , पंजाब , दक्षिण भारत , आदिवासी , बंगाल , राजस्थान के लोक नृत्यों को विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया । संस्कार एवं सोशल मीडिया आज के ज्वलंत मुद्दों पर नाटक का प्रस्तुतीकरण विद्यार्थियों द्वारा किया गया । विद्यार्थियों ने एकल नृत्य , मिमीक्री , फैशन शो एवं गीतों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मिडिल स्कूल , हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज द्वारा तीन चरणों में प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में श्री नानवटकर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । इस प्रकार हर्ष उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हुआ । दूसरे दिन नागपुर शिक्षण मंडल की तरफ से सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए प्रीति भोज का आयोजन किया गया , जिसमें सभी ने भोजन का आनंद उठाया । मुख्य अध्यापिका श्रीमती यावलकर ने सबको धन्यवाद दिया , सबका अभिनंदन किया और सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।



**********************************************************************************

#annualfunction #annualday #school #dance #kids #preschool #students #entertainment #friends #friendship #utsav #annualevent #talentedstudents #playschoollife #playschooleducation #fullmasti #friendsforever #choreographer #playschool #fullenjoy #bestschool #bestdayever #bestfriends #institutes #corporate #recording #daycare #playbyspringblossom #bhfyp #schooos #sddnagar
#shri dadasaheb dhanwatey nagar vidyalaya mahal nagpur 

Post a Comment

0 Comments