CLICK HERE TO WATCH VIDEO |
दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में स्नेहसम्मेलन
दिनांक 23-12-24
नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित संस्था श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय महल , नागपुर के प्रांगण में स्नेह सम्मेलन बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्र. कुलाधिपती डॉ वेदप्रकाश मिश्रा , नागपुर शिक्षण मण्डल के उपाध्यक्ष मा. श्री विकास जी बिंझानी, कार्यवाह एड. राजीव जी देव , मुख्याध्यापिका श्रीमती माधुरी यावलकर, स्नेह सम्मेलन अध्यक्ष श्रीमती कांचन चौधरी , उपाध्यक्ष श्री गजानन भोरल, कार्यवाह कु. प्रांजली खोकरे , पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई, हाई स्कूल शाखा प्रभारी श्रीमती कीर्ति बल्की एवं अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में स्नेहसम्मेलन का उदघाटन एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।
सौ. अनुपमा भोजराज व विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत तथा छात्रा द्वारा नृत्य सहित गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । अतिथि देवो भव की परंपरा निभाते हुए विद्यालय की तरफ़ से मुख्य अतिथि , ना. शि.म. के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य मान्यवरों का स्वागत सत्कार किया गया । विद्यालय के सन् 1972 बैच के विद्यार्थियों का विशेष रूप से सत्कार किया गया जिन्होंने अपने दिवंगत साथियों की याद में विद्यालय को ग्रीन बोर्ड्स एवं भेंट राशि प्रदान की ।
अपने प्रास्ताविक में मुख्याध्यापिका श्रीमती यावलकर ने विद्यालय की उपलब्धियों, उन्नति एवं विकास पर प्रकाश डाला । उन्होंने उनसभी को धन्यवाद दिया जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय की तरक़्क़ी में योगदान दे रहे हैं । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि स्नेहसम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आत्म विश्वास को बढ़ावा देना , सुप्तगुणों को बाहर निकालना एवं उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है ।
मुख्य अतिथि श्री वेद प्रकाश मिश्रा का परिचय श्रीमती हरप्रीत कौर संधू ने किया । वार्षिक अहवाल वाचन स्नेह सम्मेलन कार्यवाह कुमारी प्राजंलि खोकरे ने किया । अपने अतिथि भाषण में श्री वेदप्रकाश मिश्रा जी ने स्नेह सम्मेलन की सबको बधाई दी ।उन्होंने कहा कि क्लासरूम से ही देश का भविष्य और भवितव्य का निर्माण होता है । देश के निर्माण निर्मित का केंद्र विद्यालय ही हैं। भारत 21वीं सदी का विश्व गुरु है । विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी एक ईंट है और यह एक-एक ईंट जुड़कर मजबूत देश का निर्माण करती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा किस लिए ? यह अगर हमें जानना है तो हमें स्वामी विवेकानंद जी के मैन मेकिंग , कैरेक्टर मेकिंग और ग्लोब मेकिंग के सिद्धांतों पर चलना पड़ेगा । उन्होंने श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय को तीर्थ स्थल कहा । उनके अनुसार हमें बच्चों को ज्ञान , विज्ञान , दर्शन , तर्क , संगोपन , विधि , विधा, विधान , अनुशीलन का निर्माण करने वाली शिक्षा को पढ़ाना है । उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं , हमें उन्हें आकार देना है । नियति ने यह शिक्षकों पर जिम्मेदारी डाली है । हमें बच्चों के लिए सिर्फ अध्यापक नहीं बनना है बल्कि उनके गुरु बनना है ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं नागपुर शिक्षण मंडल के मान्यवारों द्वारा 10वीं एवं 12वीं के मेरिट विद्यार्थियों , विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
स्नेह सम्मेलन उद्घाटन कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्नेह सम्मेलन अध्यक्ष श्रीमती कांचन चौधरी द्वारा किया गया , पारितोषिक सूची वाचन श्रीमती लालमोरे , मंच संचालन श्रीमती रवींद्र कौर सेठी ने किया । अंत में मराठी अभिमान गीत के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का समारोप हुआ ।
इसके पश्चात सभी मान्यवारों ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ नटराज पूजन से किया गया इसके पश्चात सभी मान्यवारों , अतिथियों का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के परीक्षकों का स्वागत किया गया ।तत्पश्चात “विविधता में एकता“ इस थीम पर आधारित विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र , गोवा , गुजरात , पंजाब , दक्षिण भारत , आदिवासी , बंगाल , राजस्थान के लोक नृत्यों को विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया । संस्कार एवं सोशल मीडिया आज के ज्वलंत मुद्दों पर नाटक का प्रस्तुतीकरण विद्यार्थियों द्वारा किया गया । विद्यार्थियों ने एकल नृत्य , मिमीक्री , फैशन शो एवं गीतों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मिडिल स्कूल , हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज द्वारा तीन चरणों में प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में श्री नानवटकर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । इस प्रकार हर्ष उल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हुआ । दूसरे दिन नागपुर शिक्षण मंडल की तरफ से सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए प्रीति भोज का आयोजन किया गया , जिसमें सभी ने भोजन का आनंद उठाया । मुख्य अध्यापिका श्रीमती यावलकर ने सबको धन्यवाद दिया , सबका अभिनंदन किया और सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
*******************************************************************************
social gathering,social gathering events,social gathering images,social gatherings near me,how to be socially confident in social situations,review social gathering, honest opinion social gathering,how to be socially confident in social gatherings,social gathering in a parisian home,social gathering crossword clue,social gathering synonym,social gathering examples
0 Comments