CLICK HERE TO WATCH VIDEO |
'Constitution Day' in SDDNV
Nagpur , 26/11/24
75th Constitution Day was celebrated in the middle school section of Shree Dadasaheb Dhanwatey Nagar Vidyalaya Mahal, Nagpur with great pomp and enthusiasm under the able guidance of Principal Mrs. Madhuri Yawalkar, Vice-Principal Mrs. Sushma Panchbhai. The program was also attended by all teachers and students. A short skit based on Constituent Assembly was enacted by the students by playing different prominent leaders of India. A systematic and deciplined Rally was organised and taken out by the students of 7th,8th and NCC cadets to highlight the importance of Indian Constitution. Students were prepared and hold diffent playcards reflecting values and importance of constitution. Different activities were taken in every class such as essay writing competition, quiz competition, banner making competition etc on the Constitution Day. Principal Mrs. Yawalkar and Vice -Principal Mrs. Panchbhai wholeheartedly appreciated the efforts and hardwork of all the teachers and students. A very special appreciation was given to Ku. Kinjal Waghmare and Ku. Tayba Khan for their smooth compereing and reading of the Preamble. The celebration was a grand success with the efforts of everyone.
************************************************************************************
दिनांक- 26-11-24 नागपुर शिक्षण मण्डल द्वारा संचालित संस्था श्री दादा साहिब धनवटे नगर विद्यालय , महल , नागपुर में संविधान दिवस बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर एवं प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया । इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
विद्यार्थियों ने संविधान के महत्व पर पोस्टर बनाये , संविधान निर्मिति में सहयोगी सदस्यों की वेशभूषा में प्रस्तुति दी , भारतीय संविधान पर आधारित निबंध, वाचन एवं प्रश्न मंजूषा की प्रतियोगिता ली गई ।
विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी , रैली निकाली गई । जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्व भाग लिया । नवनिर्वाचित आमदार श्री प्रवीण जी दटके ने भी विद्यार्थियों की हौसला अफ़जाई की । अपने संबोधन में प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती पंचभाई ने विद्यार्थियों को संविधानदिवस की शुभकामनाएँ दीं, संविधान की विशेषता एवं महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के परिश्रम एवं कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की ।
मंच संचालन कक्षा आठवीं “ क “ की कु. किंजल वाघमारे एवं कु. तायबा ख़ान द्वारा किया गया ।
0 Comments