UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

“भगवान महावीर स्वामी निर्वाण कल्याण निबंध लेखन प्रतियोगिता”

 


                                                         CLICK HERE TO WATCH

 

 “भगवान महावीर स्वामी निर्वाण कल्याण  निबंध लेखन प्रतियोगिता”

दिनाँक 30 /09 /24 नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित संस्था श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय में भगवान महावीर जैन के 2550 वें निर्वाण उत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय की  प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर एवं पर्यवेक्षिका  श्रीमती सुषमा पंचभाई के मार्गदर्शन में  निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती यावलकर , मुख्य अतिथि श्रीमती पायल मेहता, संयोजक डॉ. ज्योति बोथरा,  अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता राकां उपस्थित थे।  सर्वप्रथम मान्यवरों ने दीपप्रज्वलन किया।तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत  पौधों द्वारा किया गया । अपने प्रास्ताविक भाषण  में पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई ने भगवान महावीर के जीवन  पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भगवान महावीर के जीवन मूल्यों से अवगत कराया । मुख्य अतिथि  श्रीमती पायल मेहता ने छात्रों को संबोधित कर उन्हें स्वामी महावीर के जीवन का अनुकरण करने , समभाव के गुण को अपनाने के लिए प्रेरित किया । छात्रों को निबंध लेखन प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी । अपने मनोगत में श्रीमती बिंझानी महिला महाविद्यालय की संस्कृत प्राध्यापिका कार्यक्रम की *संयोजिका डॉक्टर ज्योति बोथरा ने छात्रों के उत्साह की सराहना की व आज के समय में स्वामी महावीर के निर्देशों , करुणा , अहिंसा, का पालन करने के बारे में चर्चा की । अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती यावलकर ने सभी विद्यार्थियों की  प्रशंसा की , महावीर जी के जीवन चरित्र को आज के समय में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया । विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में *श्रीमती एस.के.अरोरा , श्रीमती सोनिया सिंग , श्रीमती पिंकी मसीद, श्रीमती नीलम वीरानी, श्री बोभाटे, श्री विशाल अड़कने , श्री सिंगनजुड़े ने योगदान दिया। मंच संचालन श्रीमती सोनिया सिंग ने किया।इस प्रतियोगिता मे मिडलस्कूल के 150 छात्रों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 *********************************************************************************

ग्लोबल एक्साइम ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, मुंबई द्वारा आयोजित भगवान महावीर जैन के 2550 वें निर्वाण उत्सव वर्ष के उपलक्ष में नागपुर के प्रत्येक विद्यालय में महावीर स्वामी जीवनी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है । इसी के अंतर्गत आज शुक्रवार 27 /09 /24 को नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय , में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की  प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर मॅडम के मार्गदर्शन में किया गया । इस अवसर पर  विदर्भ  जैन अल्पसंख्यक विभाग की प्रमुख,  विदर्भ प्रमुख भाजपा जैन प्रकोष्ठों,मेंबर ऑफ़  महाराष्ट्र गवर्नमेंट महावीर निर्वाण महोत्सव ,
एग्जीक्यूटिव मेंबर ऑफ ऑफ बीजेएस सेंट्रल नागपुर महावीर निर्वाण महोत्सव समिति की *ॲडव्होकेट प्रीति रांका ने छात्रों को संबोधित कर उन्हें स्वामी महावीर के जीवनी  का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया ।छात्रों को निबंध लेखन प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी । हाई स्कूल प्रभारी श्रीमती कीर्ति बल्कि मॅडम ने महावीर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को निबंध लेखन हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर  श्रीमती बिंझानी महिला महाविद्यालय की संस्कृत प्राध्यापिका डॉक्टर ज्योति बोथरा  ने छात्रों के उत्साह की सराहना की व आज के समय में स्वामी महावीर के निर्देशों का पालन करने के बारे में चर्चा की । विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम को संपूर्णता देने के लिए श्रीमती सेठी  मॅडम ,श्रीमती संधू मॅडम ,श्रीमती पांडे मॅडम ,श्रीमती माइकल  मॅडम ने योगदान दिया। इस अवसर पर मंच का  संचालन श्रीमती साधना पांडे ने किया। इस प्रतियोगिता में  हाई स्कूल के छात्रों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हम उन सब का धन्यवाद देते हैं । 

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

#jainism #mahavir #jain #jaintemple #palitana #spreadjainism #jains #girnar #proudtobejain #jaijinendra #india #aadinath #jainstatus #jainsong #mahaveer #jainismlovers #temple #neminath #updates #jaindharm #follow #jainstavan #jainstutistavan #love #jaintirth #religion #jinshasan #giriraj #instagram #jainreligion

Post a Comment

0 Comments