CLICK HERE TO WATCH |
२९/८/२४
भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श शाला योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ‘माझी शाळा सुंदर शाळा’ इस सृजनात्मक स्पर्धात्मक उपक्रम के अंतर्गत कई गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय में किया गया है. इसी श्रृंखला में हमारे विद्यालय के स्काउट / गाइड के लिए घोषवाक्य और पुष्प-गुच्छ बनाओ, इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला कि उपप्राचार्या श्रीमती सुषमा पंचभई मैडम ने की. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शाला की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर मैडम उपस्थित थी. इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के 150 से ज्यादा स्काउट / गाइड ने स्फूर्तिपूर्वक सहभाग लिया. इस स्पर्धा का उद्देश्य स्काउट / गाइड में सृजनात्मक क्रियाकलापों और कृतियुक्तता को बढ़ावा देकर, उनमें समाज के प्रति कर्तव्यबध्ता की भावना को जगाना था. इस प्रतियोगिता के लिए स्काउट /गाइड के दो अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी स्काउट/ गाइड शिक्षकों - श्री संदीप वाढबुधे, श्री लुकेश व-होकर, श्री जितेंद्र भोपाटे, श्री गौरव मुरकुटे, श्रीमती शरणजीतकौर जस्सल, श्रीमती स्वर्णजीतकौर अरोरा, श्रीमती क्षमा भारती, श्रीमती नीलम वीरानी ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम वीरानी ने किया. शाला के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता की सराहना की.
शाला की उपप्राचार्या श्रीमती सुषमा पंचभई मैडम के योग्य मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ.
प्रतियोगिता में पुरुस्कृत छात्र-
पुष्प-गुच्छ बनाओ प्रतियोगिता
गाइड
1- कु. किंजल वाघमारे कक्षा आठवीं स
2 - कु. सांची जांभुलकर कक्षा आठवीं अ
3- कु. आफसीन अंसारी कक्षा आठवीं अ
स्काउट
1- निशिध नंदेश्वर कक्षा आठवीं स
2 - लक्ष्य निमजे कक्षा आठवीं ड
3 - सांची ठाकुर कक्षा आठवीं अ
घोष वाक्य बनाओ प्रतियोगिता 1- वेदांत पौनीकर कक्षा आठवीं स
2 - अंशुल गजलकर कक्षा आठवीं स
3- केशव पराते कक्षा आठवीं स
सांत्वना पुरस्कार - वंशिका चोखान्द्रे कक्षा आठवीं ब
*********************************************************************************
0 Comments