CLICK HERE TO WATCH VIDEO |
"जन्माष्टमी महोत्सव"
28 अगस्त 2024 नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर, प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई उपस्थित थे। सर्वप्रथम मान्यवरों ने भगवान श्रीकृष्ण की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुंदर-सुंदर कृष्ण - राधा वेशभूषा मैं सुसज्जित छात्र-छात्राओं के रास गरबे से किया गया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। जिसमें बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सुंदर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्रीमती भोजराज , श्री वरहोरकर एवं श्री अडकने ने सुन्दर भजनद्वारा सभी का मन मोह लिया । दही हांडी जन्माष्टमी का मुख्य आकर्षण होता है। बालकृष्ण ने दही हांडी फोड़कर माहौल को मंगलमय बना दिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर एवं प्रभात शाखा प्रमुख सुषमा पंचभाई ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु .श्री डोरलीकर, श्री ज्ञानचंदानी,श्री बोबाटे,श्रीमती पिंकी मसीद,कु.सोनिया सिंह एवं सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किए ।कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्री विशाल अडकणे ने किया ।
************************************************************************************
0 Comments