UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

स्वतंत्रता दिवस 2024


CLICK HERE TO WATCH


स्वतंत्रता दिवस
दिनांक 15/08/2024, नागपुर
नागपुर शिक्षण  मंडल द्वारा संचालित
 श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज, महल नागपुर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती माधुरी यावलकर,  नागपुर शिक्षण मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं  मुख्य अतिथि   श्री मधुसूदन बिंझाणी, अँड. राजेंद्र राठी, डॉ. हरीश राठी ,विजया खांजोडे ,श्रीकांत पनपालिया ,रवी चांडक      के उपस्थिती में ध्वजारोहण द्वारा संपन्न हुआ । एनसीसी के कैडेट्स द्वारा उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया गया ।
 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना दी एवं अतिथियों का परिचय प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई ने किया।
  नागपुर शिक्षण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहितजी शाह का स्वागत प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर इन्होंने किया ।
 मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन महेश उपासनी (सेवानिवृत्त) भारतीय वायु सेना-नागपुर शिक्षा बोर्ड, का स्वागत अध्यक्ष श्री मोहितजी शाह जी ने किया ।
 नागपुर शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष श्री विकास बिंझानी का स्वागत शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई द्वारा किया गया ।
 नागपुर शिक्षण मंडल के सचिव व सलाहकार राजीव देव जी का स्वागत दोपहर शाखा प्रमुख श्रीमती कीर्ति बल्की ने किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी  यावलकर जी का स्वागत शिक्षक प्रतिनिधि श्री वालदेकर ने किया एवं सभी संस्था प्रमुखों ने प्रमुख अतिथी का स्वागत पुस्तक रूपी भेंट देकर किया। श्रीमती अनुपमा भोजराज ,श्री लुकेश वऱ्होकर एवं विद्यार्थी समूह ने देशभक्ति पर सुंदर गीत की प्रस्तुतीकरण किया ।
           नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा डॉ.अशोक बोरकर सर इन्हें भूगोल विषय में पी. एच.डी. के लिए शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया ।
रमेश चांडक इंग्लिश हायस्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्यनाटिका का प्रदर्शन किया । तत्पश्चात श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फील्ड मार्शल सेम बहादूर को नृत्य नाटिका द्वारा आदरांजलि दी ।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री महेश उपासनी जी ने सभी को अपने अमुल्य वचनों से प्रेरित किया। माननीय मोहित जी शाह ने अपने अध्यक्षिय भाषण में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का समापन कुमारी किमया के सुंदर गीत से किया गया । कार्यक्रम में श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय और जूनियर कॉलेज श्री मथुरादास मोहता विद्यालय , श्री बिंझानी कॉलेज , बिंझानी महिला कॉलेज एवं रमेश चांडक इंग्लिश स्कूल आदि  सभी पदाधिकारी और शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। प्रांगण का सूत्र संचालन कु .स्वाती लालमोरे एवं मंच का सूत्र संचालन श्रीमती रविंद्र कौर सेठी ने किया ।आभार प्रदर्शनश्रीमती पूनम मोझरकर ने किया

********************************************************************************
will smith independence day welcome to earth,independence day celebration near me this week,independence day celebration near me this weekend,how many years india celebrate independence day,independence day india,amazon india independence day sale 2024,independence day celebration near me 2024,independence day celebration near me today,india independence day celebration near me,pakistan independence day celebration near me,india independence day celebration toronto 2023,independence day craft ideas wall hanging,independence day craft simple and easy,independence day status 4k full screen,independence day status editing alight motion,independence day india wale song dance,independence day drawing traditional girl with flag,independence day 1996 area 51,independence day india 2024 theme,happy independence day india 2024,independence day parade india 2024 sddnv shri dadasaheb


Post a Comment

0 Comments