For the month of July , best class award i.e. running shield has handed over to class XF . This selection of class was done on the basis of cleanliness , discipline and decoration .Members of Inspection committee visited the class through out the month for finding the positive and negative points of classes and lackness of classes .In this ,Mr. Harkare Sir , Mr.Naik Sir and Mr. Karade sir , members from inspection committee performed their duty .HM. Mrs.Madhuri Yavalkar, Afternoon in charges ,Mrs Balki and Shri Kuwar sir appreciated class Teachers and students of class XF for their performance
*BEST CLASS OF THE MONTH*
*उत्कृष्ट कक्षा की घोषणा*
नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में श्रेष्ठ कक्षा का अवार्ड घोषित किया गया। समिती के को-ऑर्डिनेटर श्री हरकरे सर, श्री कराडे सर, व श्री नाइक सर ने स्वच्छता ,अनुशासन , कक्षा का व्यवहार-तीनों पायदान पर आधारित सभी कक्षा की जांच परख कर *X F * को इस अवार्ड से सम्मानित किया। सर्वप्रथम तीनों को-ऑर्डिनेटर का स्वागत शाला की प्राचार्या माधुरी यावलकर, प्रभारी कीर्ति बल्कि तथा कुंवर सर ने पुष्पगुच्छ देकर किया। प्राचार्या ने विजेता कक्षा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी वर्ग उपस्थित थे।
0 Comments