UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

विद्यालय में हिंदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन

 

CLICK HERE TO WATCH VIDEO

शाळेत हिंदी दिवस कार्यक्रमाचे आयोजन
दि. 13/09/2023                 * वार :- बुधवार
नागपूर शिक्षण मंडळ संचलित श्री. दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालयात हिंदी दिनानिमित्त विविध प्रकारच्या कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले होते. या अंतर्गत सर्वप्रथम शाळेच्या मुख्याध्यापिका सौ.माधुरी यावलकर, अतिथी कु. पायल जैस्वाल, हायस्कूल प्रभारी श्री.कुंवर, सौ.कीर्ती बल्की, व ज्युनि. कॉलेजच्या प्रभारी सौ.चौधरी यांच्या हस्ते सरस्वती मातेच्या प्रतिमेला पुष्पहार अर्पण करून व दीपप्रज्वलन करून कार्यक्रमाची सुरुवात करण्यात आली. यावेळी कार्यक्रमाच्या अतिथी म्हणून प्राध्यापिका कुमारी पायल जयस्वाल उपस्थित होत्या.
विद्यार्थी निर्मित मेश्राम याने आपले भाषण सादर करून देशाच्या एकात्मतेचा मूळ पाया असलेल्या हिंदी भाषेचे महत्त्व सांगितले. त्यानंतर
विद्यार्थी निवेदक तागडे, स्वर्णिषा, क्रिश गजभिये यांनी आपल्या सर्वांच्या लाडक्या हिंदी विषयावर आपली कविता सादर केली. विनोदी उपहासात्मक कवितांनी शाळेचे संपूर्ण वातावरण प्रसन्न केले.विद्यार्थी तनु वालदे, आर्या पाटील, ग्रीष्मा पुरी, सोनाक्षी निपाणे, स्वरणजीत कौर, जसप्रीत कौर यांनी विनोदी व्यंग कविता सादर केल्या. इयत्ता 11 वी चा विद्यार्थी प्रणय उके याने मुहावरे या शीर्षकाखाली कवितेची सर्वांना ओळख करून दिली. इयत्ता 11वीच्या विद्यार्थिनी सलोनी गोहिल आणि पल्लवी बारापात्रे यांनी हिंदी विषयावर गीत सादर केले. त्यानंतर श्रीमती सेठी यांच्या मार्गदर्शनाखाली इयत्ता 9वीच्या विद्यार्थ्यांनी कबीरांच्या दोह्यांचे गायन सादर केले. या दोघींच्या गायनाने संपूर्ण वातावरण मंत्रमुग्ध झाले. हिंदी दिनाच्या या शुभमुहूर्तावर शाळेत घोषवाक्य लेखन स्पर्धेचेही आयोजन करण्यात आले होते. त्याअंतर्गत स्पृहा अजय खोब्रागडे हिला प्रथम, ग्रीष्मा प्रशांत पुरी हिला द्वितीय, सोनाक्षी निपाणे हिला तृतीय तर देव चौधरी ह्याला उत्तेजनार्थ बक्षीस देण्यात आले.

अतिथी मनोगतात कुमारी जैस्वाल यांनी हिंदी भाषेचे महत्त्व आणि हिंदीचा जीवनात अंगीकारण्याचे फायदे सांगून आपले विचार मांडले. शाळेच्या हायस्कूल प्रभारी श्रीमती बल्की यांनी विद्यार्थ्यांना मार्गदर्शन करताना चांगला श्रोता व वक्ता कसे होता येईल व श्रवणाचे फायदे तसेच प्रयत्नशील असणे  यावर भर दिला . शाळेच्या मुख्याध्यापिका श्रीमती यावलकर यांनी हिंदी दिनाच्या शुभेच्छा देऊन मार्गदर्शन केले.                कार्यक्रमास शाळेतील सर्व शिक्षक, विद्यार्थी व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित होते. कार्यक्रम यशस्वी करण्यासाठी शिक्षक व विद्यार्थ्यांनी अथक परिश्रम घेतले. कार्यक्रमाचे संचालन व आभाराचे कार्य कु .अनुष्का शिंदे व ऋषिका तामणे यांनी केले तर कार्यक्रम यशस्वी करण्यासाठी सौ.रविंदर कौर सेठी, सौ.सुनीता यादव, सौ.साधना पांडे, श्री.सतीश सोनार, श्री.दीपक काळे, श्री.कराडे इ. शिक्षकांनी सहकार्य केले. 

*********************************************************************************

श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय में हिंदी दिवस समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती  सुषमा पंचभाई मैडम ने की.  कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षा  प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई मैडम और सभी हिंदी शिक्षकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात  हिंदी दिवस के महत्व पर कु. तृप्ति जयपुरकर ने अपने विचार रखें.
   हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था - काव्य पाठ, काव्य लेखन, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, प्रश्न मंजूषा, व्याकरण गीत, हास्य कविता दोहा गायन. सभी स्पर्धाओं में छात्रों ने सक्रियता से भाग लिया.
 कविता गायन स्पर्धा में कक्षा छठवीं ब की शरवरी गजबिए, कक्षा आठवीं  ब की दीपिका अग्रवाल और कक्षा पांचवी  अ की आयुषी शर्मा ने किया..दोहा गायन श्रीमती भोजराज  मैडम,श्री लोकेश व-होकर  और छात्रा कु. किमया ने किया.
      कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार कक्षा पांचवीअ की छात्रा कु.श्रावणी पूरी,द्वितीय पुरस्कार कक्षा पांचवी ब की रिमझिम शेंडे, तृतीय पुरस्कार  कक्षा पांचवीं ब की छात्रा कु.अवनी पाटिल और कंसोलेशन पुरस्कार कु.समीक्षा बोबड़े को दिया गया.
   अध्यक्ष वक्तव्य में  प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई मैडम ने  "हमारा मान- सम्मान एवं गौरव है हिंदी, हम सब का अभिमान है हिंदी, भारत देश की शान है हिंदी" इन पंक्तियों द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को छात्रों के साथ साझा किया.छात्रों की सुंदर भावाभिव्यक्ति की सराहना करते हुए उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की. स्वामी विवेकानंद की अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अंग्रेज व्यक्ति के साथ मातृभाषा को लेकर हुए वार्तालाप की चर्चा की जिससे मातृभाषा की भावना को लेकर पूरा सभागृह भावविभोर हो गया. हिंदी दिवस के समारोह के सभी कार्यक्रमों का आयोजन शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई मैडम के मार्गदर्शन में श्रीमती स्वरणजीत  कौर अरोरा, श्रीमती सोनिया सिंह, श्रीमती बागेश्री धुमाल,श्रीमती नीलम वीरानी, श्री राजेश ज्ञानचंदानी, श्रीमती शरणजीत कौर जस्सल, श्री संदीप वाड़बुधे, श्री शैलेश शिंगनजुड़े   ने आयोजन किया.
 कार्यक्रम का संचालन  कक्षा आठवीं ई के छात्र मास्टर मधुर  और आभार प्रदर्शन कुमारी आफसिन ने किया.

_________________________________________________________________________________

 विद्यालय में हिंदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन
दि. 13/09/2023                           बुधवार
नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री.दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय, महल में हिंदी दिवस  के अवसर पर भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 इसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर , कु . पायल जैसवाल,   हाई स्कूल प्रभारी श्री कुंवर,श्रीमती कीर्ति बल्कि ,जूनियर कॉलेज प्रभारी श्रीमती चौधरी , के करकमलों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिथि के रूप में प्राध्यापक कुमारी पायल जैसवाल उपस्थित थी।

हिंदी भाषा जो देश की एकता की मूल आधार है ,इस भाषा के महत्व की जानकारी देते हुए अपने भाषण के साथ प्रस्तुत थे कुमार निर्मित मेश्राम । तत्पश्चात , हम सब की प्यारी हिंदी, इस विषय पर प्रार्थी  तागड़े, स्वर्णिषा ,कृष गजभिए  ने अपनी कविता प्रस्तुत की । हास्य व्यंग कविताओं ने तो विद्यालय के पूरे परिवेश को ही खुशनुमा बना दिया हास्य व्यंग कविताओं के साथ प्रस्तुत छात्र  तनु वाल्दे,आर्य पाटिल , ग्रीष्मा पुरी, सोनाक्षी निपाने, स्वरंजित कौर, जसप्रीत कौर ।  11वीं के छात्र प्रणय  ऊके, मुहावरे नामक कविता से सभी को रूबरू कराया । 11वीं की छात्रा सलोनी गोहिल और पल्लवी बारापात्रे ने हिंदी विषय पर गीत प्रस्तुत किया । तत्पश्चात श्रीमती सेठी के मार्गदर्शन में कबीर के दोहों का गायन नौवीं ड की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस दोहा गायन में पूरा परिवेश मुग्ध हो गया । हिंदी दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय में उद्घोष वाक्य लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन भी किया  गया था  । जिसके अंतर्गत स्पृहा अजय खोबरागड़े को प्रथम स्थान ग्रीष्मा प्रशांत पूरी को द्वितीय स्थान सोनाक्षी निपाने को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तो वहीं पर देव  चौधरी को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
अतिथि मार्गदर्शन देते हुए कुमारी जैसवाल  ने हिंदी भाषा के महत्व और अपने जीवन में हिंदी को अपनाने के लाभ बताते हुए अपना विचार प्रस्तुत किया । विद्यालय की हाई स्कूल प्रभारी श्रीमती बल्कि ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि किस प्रकार से एक अच्छा श्रोता और एक अच्छा
वक्ता बना जा सकता है और सुनने की आदत से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं ।विद्यालय के प्रचार्या महोदया ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपना मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक गण, विद्यार्थी और शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षक व छात्रों ने अथक प्रयास किया। मंच संचालन अनुष्का शिंदे और ऋषिका तमने ने किया वहीं पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्रीमती  रविंदर कौर सेठी , श्रीमती सुनीता यादव ,श्रीमती साधना पांडे ,श्री सतीश सोनार , श्री दीपक काले, श्री कराड़े ,आदि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया ।

 Hindi Diwas celebrated at Shri.D.D.Nagar Vidyalaya.
Dt. 13/09/2023.        Day :- Wednesday
Hindi Diwas Was celebrated at SDDNV, Mahal, Nagpur with traditional  fervour. Headmistress of the school Smt. Madhuri Yawalkar presided over while ku. Payal Jaiswal, junior college teacher of Hindi the chief guest. The program was begun by garlanding the portrait of Saraswati Mata and lighting the lamp by all dignitaries .On this occasion a plethora of programmes like singing of Dohas, recitation of Hindi comic poems, poems glorifying the Hindi language, short dialogue in Hindi etc. Idioms and phrases were presented by students of different classes.

While giving guest guidance, Ku. Jaiswal presented her views explaining the importance of Hindi language and the benefits of adopting Hindi in one's life. The high school in-charge of the school, Mrs. Balki while guiding the students, told them how to be a good listener and an orator and what are the benefits of the habit of listening. The Principal of the school Mrs.Yawalkar  gave her guidance while wishing Happy Hindi Diwas.
On this auspicious occasion of Hindi Day, a slogan writing competition was also organized in the school. Under which Spruha Ajay Khobragade got first place, Grishma Prashant Puri got second place, Sonakshi Nipane got third place and Dev Chaudhary also got the consolation prize.
Anushka Shinde and Rishika Tamne conducted proceeding and also proposed vote of thanks .
High school incharges Smt Kirti Balki, Kuwar, junior college incharge Smt Chaudhary ,all members of  teaching and non- teaching staff and students were  present.
Smt. Sethi, Smt. Pandey, Smt. Yadav, Mr.Sonar and all staff members worked hard for the success of the programme.

Report by :- Mrs.Datke. 

**********************************************************************************

 #hindidiwas #hindi #hindipoetry #hindiquotes #india #hindiday #hindikavita #poetry #hindidivas #hindipoem #worldhindiday #language #hindiwriting #hindishayari #motherlanguageday #love #hindustan #poet #hindisahitya #follow #hindipoet #shayri #vishvahindidiwas #sahitya #hindinama #poem #indian #lovequotes #poems #hindilanguage



Post a Comment

0 Comments