“श्री हरि माधव पंडित “ पुरस्कार वितरण समारोह
दिनांक- 11.3.23 नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित संस्था श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय महल नागपुर में गतवर्ष के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को “ श्री हरि माधव पंडित “ पुरस्कार वितरित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सौ स्मिता लांजेवार डायरेक्टर कम्प्यूएज कंप्यूटर उपस्थित थीं ।
सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया । श्रीमती भोजराज , श्री वारहोरकर एवं विद्यार्थियों द्वारा। स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक एवं मुख्य अतिथि का परिचय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर ने दिया ।
अतिथि का स्वागत हमारी परंपरा है । मुख्याध्यापिका श्रीमती यावलकर ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यअतिथि श्रीमती स्मिता लांजेवार का स्वागत किया ।
तत्पश्चात् मान्यवरों के हाथों गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।
अपने अतिथि भाषण में सौ स्मिता लांजेवार ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी । उन्होंने कहा बच्चे देश के कर्णधार हैं, उनके हाथों में देश का भविष्य होता है । हर विद्यार्थी को अपने लक्ष्य , करियर , महत्वाकांक्षा को निर्धारित करके जीवन में उसे प्राप्त करने की प्रतिबद्धता होनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में श्री विशाल अडकने ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती लालमोरे , सूची वाचन श्रीमती भारती ने किया , श्रीमती सिंग , श्रीमती मसीद ने सहयोग दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती कीर्ति बल्कि , श्रीमती सुषमा पंचभाई ने अपना अमूल्य मार्गदर्शन एवं योगदान दिया । इस अवसर पर उपमुख्याध्यापिका श्रीमती रेड्डी , पर्यवेक्षक श्री कुंवर , कनिष्ठ महाविद्यालय की प्रभारी सौ चौधरी , सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।.......द्वारा,,, श्रीमती एस. के. अरोरा
***********************************************************************************
For ADMISSION: From 5 th TO 10 th CLASS
Special feature
* HIGHER ENGLISH / HINDI / MARATHI MEDIUM **BEST RESULT** TOTALLY FREE EDUCATION **WELL-EXPERIENCED STAFF with ADVANCED TEACHING TECHNIQUE******* fOR ADMISSION VISIT TO FOLLOWING LINK ********
https://forms.gle/Bbajya6bPsqo2gaE9
*******************************************************claw machine,mystery cup claw machine,mystery cup game,arcade matt,arcade,lucky cup claw machine,lucky cup,arcade games,weirdest prizes,toys,mystery toys,mystery box,mystery unboxing,arcade matt mystery box,mystery matt,claw machine win,crane game,skill crane,weirdest prize ever won in claw machine,mystery claw machine,mystery matt claw machine,matt3756,matt 3756,claw game,claw machine hack,arcade hacks,arcade fun
0 Comments