UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

Anand Melava खरी कमाई

 

CLICK HERE TO WATCH COMPLETE VIDEO 

“ खेल महोत्सव, फ़ैन्सी ड्रेस एवं आनंद मेला “


नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित संस्था  श्री दादा साहेब धनवटे नगर , महल , नागपुर में दिनांक 26-12-22 से 29-12-22 तक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । विद्यालय की  प्राचार्या श्रीमती यावलकर ने खेल मैदान का मुआयना किया ,  उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि खेलो द्वारा हमारा तन और मन दोनो स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती बल्की एवं श्रीमती पंचभाई ने खेलों की शुरूवात से पहले सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया एवं खेलो का महत्व समझाया । 

कक्षा 5 वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया । 

कक्षा पाँचवी के लिए बुक बैलन्सिंग ,लेमन स्पून, छठवीं के लिए रनिंग , गोइंग टू स्कूल , सातवीं के लिए स्किपिंग , सैक रेस तथा कक्षा आठवीं के लिए टग ओफ़ वार, लंगड़ी, कब्बडी आदि खेल रखे गए । 

सभी खिलाड़ी बच्चों ने विपक्ष टीम  को कड़ी टक्कर दी ।  29 दिसम्बर को खेल महोत्सव का फ़ाइनल हुआ। 

सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इस खेल महोत्सव को सफल बनाने में अथक प्रयास किया । 



“  फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता “


दिनांक 30-12-22 को विद्यार्थियों के लिए फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई , जिसमें उन्होंने बहुत ही उत्साह से भाग लिया । विद्यार्थियों ने , डॉक्टर, अम्बेडकर, शिवाजी महाराज, इंदिरा गांधी , भारतमाता , पुष्पराज, भगत सिंह , पेड़, भिखारी, अजन्मी बेटी, पानी की बूँद , समाचार पत्र, पद्मावती, लक्ष्मीबाई , सब्जीवाली, सवित्रीबाई फुले, पृथ्वी आदि किरदारों को निभाया । 

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती यावलकर ने सभी प्रतियोगियों की भूरि- भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा  विद्यार्थियों के छुपे हुए गुणो को निखारना , इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य है। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। 

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफ़िकेट दिए गए ।श्रीमती सिंह , भारती, मसीद एवं लालमोरे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । 


                  “ आनंद मेला “ ( खरी कमाई )


31-12-22 स्काउट , गाइड एवं अन्य विद्यार्थियों की तरफ़ से प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती बल्कि , श्रीमती पंचभाई के मार्गदर्शन में खरी कमाई / आनंद मेला  का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने फ़ीता काटकर आनंद मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उनके द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चखा । उनकी तारीफ़ की । 

स्वादिष्ट एवं ज़्यादा प्रोफ़िट देने वाले स्टाल्स को पुरस्कृत किया गया । श्री लोकेश , वाड़बुधे, बोबाटे , श्रीमती जस्सल , भारती, वीरानी , एस . के. अरोरा एवं अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। 

सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव में प्राचार्या श्रीमती यावलकर एवं प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती बल्कि , श्रीमती पंचभाई ने अपना अमूल्य मार्गदर्शन एवं योगदान दिया । 

द्वारा-  एस. के. अरोरा

,

* खरी कमाई

दिनांक 31/ 12/ 22 रोजी श्री दा . ध. नगर विद्यालयात स्काऊट आणि गाइडच्या विद्यमाने वर्ग आठवीच्या विद्यार्थ्यांसाठी 'खरी कमाई ' चा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला. ज्यात आठव्या वर्गातील विद्यार्थ्यांनी विविध पदार्थाचे स्टॉल लावले. मा. मुख्याध्यापिका सौ माधुरी यावलकर मॅडम आणि प्रभात शाखा प्रमुख सौ कीर्ती बल्की मॅडम यांनी फित कापून कार्यक्रमास हिरवा झेंडा दाखवला, आणि जल्लोषात या कार्यक्रमाची सुरुवात झाली.  प्रत्येक डिश चाखून उत्कृष्ट तीन पदार्थ निवडले गेले. परिक्षक म्हणून  सौ क्षमा भारती आणि सौ जस्सल मॅडम यांची निवड करण्यात आली होती. विजेत्या गटाला सर्टिफिकेट देऊन सन्मानित करण्यात आले.  विद्यार्थ्यांनी तसेच शिक्षकांनी वेगवेगळ्या पदार्थांचा आस्वाद घेऊन विद्यार्थ्यांना प्रोत्साहन दिले. विद्यार्थ्यांनी या कार्यक्रमाचा भरभरून आनंद घेतला. शाळेचा मुख्याध्यापिका सौ माधुरी यावलकर मॅडम यांनी सर्व स्काऊट गाईड शिक्षकांचे कार्यक्रमाच्या यशस्वीतेसाठी अभिनंदन केले आणि विद्यार्थ्यांचे भरभरून कौतुक केले. या कार्यक्रमात मिळालेला नफा विद्यार्थ्यांनी स्काउट गाइड कार्यालयात जमा केला.  प्रभात शाखा प्रमुख सौ . बल्की मॅडम तसेच सौ पंचभाई मॅडम यांच्या मार्गदशनाखाली स्काऊट गाईड शिक्षक श्री. लुकेश व -होकर ,श्री.जितेंद्र बोभाटे  तसेच शिक्षिका सौ.क्षमा भारती , सौ जस्सल,सौ विराणी आणि सौ गांधी यांनी या कार्यक्रमाच्या यशस्वीतेसाठी हातभार लावले.

 “ आनंद मेला “ ( खरी कमाई )

31-12-22 स्काउट , गाइड एवं अन्य विद्यार्थियों की तरफ़ से प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती बल्कि , श्रीमती पंचभाई के मार्गदर्शन में खरी कमाई / आनंद मेला  का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने फ़ीता काटकर आनंद मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उनके द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चखा । उनकी तारीफ़ की । 

स्वादिष्ट एवं ज़्यादा प्रोफ़िट देने वाले स्टाल्स को पुरस्कृत किया गया । श्री लोकेश , वाड़बुधे, बोबाटे , श्रीमती जस्सल , भारती, वीरानी , एस . के. अरोरा एवं अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। 

सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव में प्राचार्या श्रीमती यावलकर एवं प्रभात शाखा प्रभारी श्रीमती बल्कि , श्रीमती पंचभाई ने अपना अमूल्य मार्गदर्शन एवं योगदान दिया । 

************************************************************************************

                                           *

For ADMISSION: From   5 th  TO 10 th  CLASS

Special feature 
 * HIGHER ENGLISH / HINDI / MARATHI MEDIUM  * 
*BEST RESULT*
* TOTALLY FREE EDUCATION *
                        *WELL-EXPERIENCED STAFF with ADVANCED TEACHING  TECHNIQUE*
****** fOR ADMISSION VISIT TO FOLLOWING LINK  ********          

                                     https://forms.gle/Bbajya6bPsqo2gaE9 

***********************************************************************************scout and guide,scout guide,scouts and guides,scouts guide to the zombie apocalypse,guide,scout,scout and guide camp,scout and guide camp tent,scout and guide training,hindustan scout and guide,scout and guide camp gadgets,scout and guide pratham sopan k,scout and guide training videos,hindustan scout and guide jaipur,scout guide course and camp,hindustan scout and guide training,jamboree scouts and guides,scout guide in india and rajsthan

Post a Comment

0 Comments