Click Here to watch |
गणित प्रयोगशाला उद्घाटन समारोह :
नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज नागपुर, महल में शुक्रवार, दिनांक 17 नवंबर 2022 को गणित कार्यशाला का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विवेक वाघ ,श्री मोहित शाह अध्यक्ष,नागपुर शिक्षण मंडल,श्री हरीश राठी सचिव,नागपुर शिक्षण मंडल,पुरुषोत्तम पंचभाई,एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैनाबादकर मैडम की उपस्थिति में गणित कार्यशाला का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम का प्रास्ताविक श्री अरुण हरकरें ने किया । माननीय अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया।
श्री सुनील झा ने प्रमुख अतिथि श्री विवेक वाघ जी का परिचय सभी से करवाया ।
प्रयोगशाला का उद्घाटन माननीय अतिथियों के हस्ते रिबन काटकर किया गया एवं तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर गणितज्ञ श्री आर्यभट्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । विद्यालय की गणित कार्यशाला का नाम महान गणितज्ञ श्री आर्यभट्ट के नाम पर आर्यभट्ट गणित कार्यशाला रखा गया।
आर्यभट्ट गणित कार्यशाला को बनाने के पीछे श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय के सन 2000 बैच के विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए। सन 2000 बैच के विद्यार्थियों ने कुछ निधि जमा कर गणित कार्यशाला बनाने में बड़ा योगदान दिया ।
प्रमुख अतिथि श्री विवेक वाघ सर जी ने अपने अतिथिय भाषण में गणित कार्यशाला की आवश्यकता एवं महत्व को सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को समझाया । श्री मोहित शाह जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी गणित शिक्षको , सन 2000 बैच के विद्याथियों एवं मुख्यतः विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना जैनाबादकर मैडम को बधाई दी एवं धन्यवाद दिया और भविष्य में गणित प्रयोगशाला को और विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
आर्यभट्ट गणित कार्यशाला को बनाने के लिए विशेषता श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं गणित शिक्षकों - श्रीमती सुषमा पंचभाई मैडम ,
श्री हरकरे सर,श्री कराडे सर,श्री नायडू सर,श्री झा सर,श्री दानव सर, श्री वाल्देकर सर,श्री किरपाने सर,श्री डोरलीकर सर, कु.लालमोरे मैडम, श्री मुर कुटे सर , श्री परशुरामकर सर,और श्रीमती जस्सल मैडम ने अथक प्रयास किए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैनाबादकर मैडम,उप प्राचार्य श्रीमती अनुपमा रेड्डी मैडम,श्री कुंवर सर,जूनियर कॉलेज प्रमुख श्रीमती माधुरी यावलकर मैडम,प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती सुषमा पंचभाई मैडम,सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री प्रशांत डोरलीकर सर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कुमारी स्वाति लालमोरे मैडम ने किया ।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
#maths #mathematics #math #science #physics #education #mathskills #mathematician #mathstudent #mathmemes #calculus #school #algebra #chemistry #mathteacher #study #mathsmemes #mathproblems #memes #mathstudents #english #engineering #learning #mathematical #mathisfun #mathsteacher #facts #mathematicians #mathjokes #gcse
0 Comments