UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

Highlights of sports activities #sports

 

CLICK TO WATCH 

क्रीडा स्पर्धा अहवाल 

नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय महल, नागपुर में दिनांक 20/10/22 को  " एक भारत श्रेष्ठ भारत " कार्यक्रम के अंतर्गत  क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था । प्रभात शाखा के स्पर्धा की जिम्मेदारी श्री . ज्ञानचंदानी एवं श्री अडकने सर के तरफ दी गयी थी । तथा दिन शाखा के स्पर्धा की बागडौर श्री. कुंवरसर , श्री, काळे सर ने संभाली। जिसमें महाराष्ट्र व उड़ीसा राज्य से संबंधित क्रीड़ा स्पर्धा  ली गई । यह स्पर्धा विभिन्न गटों में ली गई । कक्षा आठवीं और नववीं तथा ग्यारवी कक्षा के लिए महाराष्ट्र राज्य के प्रसिद्ध खेल कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विधार्थियों  ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया ।इस खेल का  श्री.सिंगनजुडे , श्री.व-होकर, श्री .परशुरामकर, श्री बोभाटे,श्री मुरकुटे एवं श्री डोर्लीकर सर ने परीक्षण किया ।

कक्षा सातवीं और दसवी कि छात्राओं के लिए उड़ीसा राज्य का प्रसिद्ध खेल रस्सा खींच स्पर्धा का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया । इस खेल का कु . सोनिया सिंह एवं कु स्वाती लालमोरे मॅडम ने परीक्षण किया ।

सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती अर्चना जैनाबादकर मॅडम,दिन शाखाप्रमुख श्रीमती रेड्डी मॅडम, कनिष्ठ महाविद्यालय प्रमुख श्रीमती यावलकर मॅडम ,प्रभात शाखा प्रमुख श्रीमती कीर्ति बल्कि मैडम एवं श्रीमती सुषमा पंचभाई मैडम ने बधाई दी ।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सफल प्रयास किया।

*****************************************************************************

1 .Kabaddi Match (Class 8) Boys Team Red V/s Team Blue (Winner Team Red) 

2. Tug of War (Class 7") Girls Team Seeta V/s Team Geeta (Winner Team Red) 

3. Kabaddi Boys (Jr. College) Team Raman V/s Team Krishna (Winner Team Raman) 

4. Kabaddi Boys (9th Class) Team 'A' V/s. Team 'B' (Winner Team 'A') 

5. Tug of War Boys (10" Class) Team Bhim V/s Team Duryodhan (Winner Team Bhim) 6. Tug of War (Class 10) Girls Team Sindhu V/s Team Kalpana (Winner Team Sindhu)


Post a Comment

0 Comments